लापरवाही: डिस्पेंसरी में दवाएं एक्सपायर, लगाई आग
भोपालPublished: Jan 29, 2023 12:09:58 am
- सेहत से खिलवाड़: संसाधनों की पहले से कमी, दवाएं भी लगाई जा रहीं हैं ठिकाने
- गैस राहत की डिस्पेंसरी में दवा वितरण पर उठे सवाल
- संगठनों ने कहा-मरीजों को देने के लिए दवाओं की कमी, यहां लगाई जा रही है आग


सेहत से खिलवाड़: संसाधनों की पहले से कमी, दवाएं भी लगाई जा रहीं हैं ठिकाने
भोपाल. अस्पताल और डिस्पेंसरी में दवाओं को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। बाग उमराव दूल्हा स्थित डिस्पेंसरी के बाहर कई दवाओं को जला दिया गया। देखने पर पता लगा अधिकांश एक्सपायर हो चुकी थी। इस मामले के बाद अस्पतालों में होने वाली दवाओं की सप्लाई पर सवाल उठ रहा है।