एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन का आगाज, मोदी-शिवराज आज करेंगे सीएनजी प्लांट का शुभारंभ
--------------------
- 150 करोड़ का निवेश, 550 टन प्रतिदिन की क्षमता, एशिया का सबसे बड़ा प्लांट
---------------------
भोपाल
Published: February 18, 2022 11:41:59 pm
भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में एशिया के सबसे बड़े गोबर-धर (बायो-सीएनजी) प्लांट का उद्घाटन करेंगे। पीएम और सीएम दोनों इसमें वचुर्अल रूप से शिरकत करेंगे। इस प्लांट की क्षमता 550 टन प्रतिदिन है। यह प्लांट हर दिन 17 हजार किलोग्राम सीएनजी और 100 टन कार्बनिक खाद बनाएगा। पहले इस कार्यक्रम में सीएम खुद उपस्थित रहने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अब वचुर्अल भागीदारी करेंगे।
-------------------------
150 करोड़ का निवेश-
इस प्लांट के संचालन के लिए इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सोल्युशंस लिमिटेड और इंदौर नगर निगम ने अनुबंध किया है। इसमें पीपीपी मॉडल पर 150 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इससे अगले बीस साल तक संचालन व रखरखाव सोल्युशंस कंपनी ही करेगी। देवगुराडिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर इसके लिए लगभग पंद्रह एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। इस प्लाट से रायल्टी के रूप में हर साल 2.52 करोड रुपए मिलेंगे।
---------------------
इसी सीएनजी से चलेंगी बसं-
इस प्लांट से जो बायो सीएनजी बनेगी, उसमें से पचास प्रतिशत 250 सिटी बस में उपयोग की जाएगी। इसका अनुबंध भी किया गया है। यह सीएनजी बाजार दर से पांच रुपए कम पर मिलेगी। बाकी सीएनजी कंपनी खुले बाजार में बेचेगी। इसके साथ जो आर्गेनिक खाद बनेगी, उसका उपयोग खेती में हो सकेगा। यह इकाई पंद्रह महीने के रिकार्ड समय में बनी है। अगस्त 2020 में इसका शिलान्यास हुआ था। फिर नवंबर 2021 में ट्रायल रन हुआ। अब यह तैयार हे। यह इकाई जीरो लैंडफिल मॉडल पर बनी है। इसमें किसी भी तरीके से ठोस कचरे का उत्सर्जन नहीं होगा।
------------------------
स्वच्छ भारत की ओर ठोस कदम-
प्रदेश में स्वच्छ भारत के तहत शहरी ठोस अपशिष्ट को गीले और सूखे कचरे के रूप में वैज्ञानिक प्रसंस्करण पर जोर दे रहे हैं। इसमें गीले कचरे से कम्पोस्ट और सीएनजी व सूखे कचरे को रिसायकल व रियूज करके पेट्रोल व आरडीएफ के उत्पादन में उपयोग कर रहे हैं। इसका प्रयोग वैकल्पिक ईधन के रूप में सीमेंट संयंत्रों में कोयले के विकल्प या सडक़ निर्माण में किया जा रहा है। अब यह प्लांट भी स्वच्छ भारत की ओर ठोस कदम है।
----------------------------------
सीएनजी प्लांट फैक्ट फाइल-
- 550 टन क्षमता प्रतिदिन
- 15 एकड़ जमीन में निर्माण
- 150 करोड़ रुपए की लागत परियोजना की
- 20 साल की अवधि अभी परियोजना की
- 15 से 18 टन बायो सीएनजी उत्पादन प्रतिदिन
- 100 टन जैविक खाद उत्पादन प्रतिदिन
- 2.52 करोड़ रुपए सालाना प्रीमियम नगर निगम को
- 03 साल में सौ फीसदी सौर ऊर्जा का उपयोग
--------------------------

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
