भोपालPublished: May 26, 2023 06:32:39 pm
दीपेश तिवारी
- जानें किन्हें मिली जिला कांग्रेस की नई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में इन दिनो चुनावी तैयारियों के बीच प्रदेश के प्रमुख दलों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इन बदलावों की मदद से ही पार्टियां खुद को मजबूत करने में जुटी हुईं हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में इसी साल यानि 2023 के विधान सभा चुनाव होने हैं ऐसे में अपनी विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति को देखते हुए राजनैतिक पार्टी अपने आप को इस चुनाव के लिए तैयार करने में जुटी हुई है। ऐसे मे जहां अभी कुछ ही दिन पहले भाजपा की ओर से जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गईं। तो वहीं अब मप्र विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी अपने कुछ जिलाध्यक्षों को बदल दिया है।