scriptपंचायतों चुनाव में नए चेहरों को नहीं मिल पाएगा लाभ | New faces will not get benefits in Panchayat elections | Patrika News

पंचायतों चुनाव में नए चेहरों को नहीं मिल पाएगा लाभ

locationभोपालPublished: Nov 25, 2021 11:05:43 am

Submitted by:

deepak deewan

नेताओं ने कहा— करेंगे शिकायत
 

panchayat_chunav.png

भोपाल. साल 2014 की स्थिति में पंचायत चुनाव कराने से सरपंच, सदस्य से लेकर अध्यक्ष तक के वार्ड वहीं रहेेंगे। इससे पुराने लोगों को तो फायदा मिलेगा, नए चेहरों को मौका नहीं मिल पाएगा, पंचायतों में पुराने समीकरणों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। इसमें पंचायतों में नए समीकरण फिट करने तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जनवरी 2020 में पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कराई थी। इसमें पंचायतों में बड़े स्तर पर बदलाव हुए थे।

महिला का वार्ड पुरुष तो पुरुष महिला
ओबीसी, अनुसूचित जाति व अन्य जातियों के लिए पंचायतें आरक्षित हो चुकीं थी। भाजपा सरकार के फैसले ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का कहना है कि वे इस मामले में निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे। सरकार को पंचायतों में आरक्षण कराना होगा, आरक्षण हुए सात साल हो चुके हैं, ऐसे में पंचायत चुनाव करना संभव नहीं होगा।

इस तरह से बंट गईं थीं पंचायतें
अनुसूचित जाति के सरपंच पद के लिए 28 पंचायतों को आरक्षित किया गया है।
इधर फंदा की 77 पंचायतों में बीस पिछड़ा वर्ग, 5 एसटी और 15 पंचायतें एससी रखी गईं हैं, जिसमें महिलाओं का आरक्षण अलग से किया गया है। इन पंचायतों में गढ़ा ब्राह्मण, रमाहा, नजीराबाद, हिंगोनी, बरखेड़ायाकूब, विरहाश्याम खेड़ी, गरेठियादांगी, बरोडी, भैंसखेड़ा, उमरिया, नरेलावाज्याप्त, विनेका, खादमपुर पंचायतें स्वता ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं।

img.jpg

जिला पंचायत में तीन वार्ड अनारक्षित मुक्त
जिला पंचायत के दस वार्डों के आरक्षण में वार्ड-एक अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड-2, 3 और 8 अनारक्षित (मुक्त), वार्ड-4 और 5 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड-6 और 10 अनारक्षित महिला, वार्ड-7 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) और वार्ड-9 अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए आरक्षित किया गया है।

फंदा के छह वार्ड अनारक्षित मुक्त
जनपद पंचायत फंदा के वार्ड 1 और 2 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड- 3, 9, 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड-4, 5, 12, 14, 15, 20 अनारक्षित मुक्त, वार्ड-6,11 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड-7, 8, 13,16 अनारक्षित महिला, 17, 19 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त और वार्ड-18 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित की गई है।

बैरसिया में 13 महिला वार्ड बैरसिया जनपद वार्ड-1, 3 और 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड-2, 6 और 13 अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड-4, 5, 15, 19, 23 और 25 अनारक्षित, वार्ड-7, 8 और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड-9, 10, 14, 20, 22 और 24 अनारक्षित-महिला, वार्ड-11, 17, 18 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 21 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85rr3k
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो