मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए सिस्टम के कारण रात का पारा गिरकर 10 डिग्री तक आ सकता है- वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सिस्टम से 7 मार्च से 9 मार्च के दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में भी गिरावट होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए सिस्टम के कारण रात का पारा गिरकर 10 डिग्री तक आ सकता है. इससे ठंड तो नहीं पड़ेगी पर गर्मी से राहत जरूर मिल जाएगी.

बीती रात इंदौर में रात का पारा नीचे आ गया जबकि राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ गया - इधर प्रदेश के प्रमुख शहरों में मौसम में लगातार हो रहे बदलावों की वजह से तापमान ऊपर—नीचे हो रहा है. बीती रात इंदौर में रात का पारा नीचे आ गया जबकि राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ गया है। दो दिनों तक तापमान इसी तरह कम-ज्यादा होते रहने की संभावना जताई जा रही है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की पचमढ़ी, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मुलताई, छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ, सिटी, हर्राई, परासिया, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, तमिया, मोहखेड़ के अलावा खरगोन, बड़वानी और बालाघाट जिलों में पानी गिरा. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया और गुजरात में बने चक्रवात के कारण प्रदेश के इन इलाकों में हल्की बारिश हुई।