भोपाल

ट्राई ने आगे नहीं बढ़ाई तारीख, जल्दी लेना होगा नया टैरिफ

आज से जितने चैनल देखेंगे उतने ही पैसे देने होंगे

भोपालFeb 01, 2019 / 01:52 am

Bharat pandey

trai news

भोपाल। टेलीकॉम रेगुरेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टीवी उपभोक्ताओं के लिए नया टैरिफ लेने के लिए तारीख आगे नहीं बढ़ाई। लेकिन बिना नया प्लान लिए भी आपका टीवी बंद नहीं होगा। फ्री चैनल देखे जा सकते हैं। दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि टीवी कार्यक्रमों के लिए नए टैरिफ लेने के लिए तारीख आगे बढ़ेगी।

ट्राई ने जो फ्रेमवर्क तैयार किया है, उसके तहत 1 फरवरी 2019 से नया टैरिफ लेना अनिवार्य किया हुआ है। 31 जनवरी को ट्राई के सचिव के हवाले से भी कहा गया है कि सभी डीटीएच, केबल ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को टैरिफ के हिसाब से सुविधा दे ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही ट्राई ने यह भी स्पष्ट किया है कि पैकेज लेने के लिए ग्राहकों पर दबाव नहीं बनाए।

सभी पैक ट्राई के पोर्टल पर भी दिखेंगे
नए नियमों के तहत उपभोक्ताओं को 100 फ्री चैनल के लिए 153 रुपए देने होंगे। ऐसे में जो चैनल नहीं देखना चाहे, उन्हें टैरिफ में शामिल ही नहीं करें। इसके लिए ट्राई ने पोर्टल बना दिया है। ग्राहक अपना विकल्प चुन सकता है। सभी पैक ट्राई के पोर्टल पर भी दिखेंगे।

1 फरवरी से सिर्फ फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे
विकल्प में बाद में बदलाव करने की सुविधा भी रहेगी। आप जितने चैनल्स देखेंगे उतनी ही कीमत अदा करेंगे अर्थात् कोई भी केवल ऑपरेटर या डीटीएच प्लेयर अनचाहे चैनेल्स नहीं थोप पाएगा। चुनाव नहीं किया तो टीवी ब्लैकआउट नहीं होगा। 1 फरवरी से सिर्फ फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे। भोपाल केवल ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से सुनील बाखरु बताते हैं कि कस्टमर जितने चैनल्स देखना चाहते हैं, उतने चैनल्स की लिस्ट बनाकर अपने ऑपरेटर को ट्राइ की वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकता है।

Home / Bhopal / ट्राई ने आगे नहीं बढ़ाई तारीख, जल्दी लेना होगा नया टैरिफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.