इस ट्रेन का शुभारंभ करने पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का अंबिकापुर जाने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन ऐनवक्त पर उनका वहां आना स्थगित हो गया। खबर है कि नई दिल्ली तक नई ट्रेन शुरु करने के लिए बोगियां पहुंच चुकी है। ट्रेन की बोगियों को सजाने का काम भी शुरु कर दिया गया है। इस ट्रेन को प्रदेश के अनूपपुर व कटनी होते हुए नई दिल्ली तक चलाने की योजना है।
फिलहाल इस ट्रेन के सप्ताह में एक ही दिन चलने की संभावना है। अभी तक ट्रेन का नंबर और समय-सारिणी रेलवे द्वारा अधिकृत रूप से जारी नहीं की गई। हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से रेलवे की ओर से नई ट्रेन के परिचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि पूरी संभावना है कि केंद्रीय रेल मंत्री 14 मई की सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार कोच पहुंच चुकें हैं और उन्हें सजाने संवारने का काम चल रहा है।
खबर यह भी है कि जबलपुर ट्रेन को भोपाल तक बढ़ाने की भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में प्रदेश के रेल यात्रियों को एक और सुविधा मिल जाएगी. इधर दिल्ली के लिए नई ट्रेन आरंभ होने की खबर से स्थानीय स्तर पर लोग बहुत उत्साहित हैं। अनूपपुर और कटनी में तो नई ट्रेन के पहले यात्री के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए भी कई लोग लालायित खड़े हैं लेकिन अभी ट्रेन नंबर जारी नहीं होने तथा आरक्षण सुविधा नहीं मिलने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है।