भोपाल

ब्लैकमेलिंग का नया तरीका, फेसबुक पर की दोस्ती फिर बैंक खाते खाली

शर्म के कारण सामने नहीं आ रहे कई पीड़ित, इंटरनेट बैंकिंग न करने वालों के अकाउंट से भी निकल रही राशि।

भोपालJun 06, 2021 / 01:31 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नए-नए तरीके भी ईजाद किए हैं। इन दिनों फेसबुक को ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया है। फेसबुक पर ठग आपके मित्र बनते हैं फिर एक लिंक भेजते हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद कोई लड़की वीडियो कॉल से जुड़ती है। यह लड़की अश्लील हरकतें कर संवाद करती है। कुछ देर बाद फेसबुक यूजर को वही वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है। इसके बदले में रकम ट्रांसफर करवा ली जाती है। हाल ही में महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित को ब्लैकमेल करने की शिकायत आई थी। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया।

Must see: शिकंजा कसा: सोम डिस्टलरी का लाइसेंस निरस्त

साइबर पुलिस के पास ऐसी घटनाओं की चार से पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं। हालांकि अधिकारी ये मानते हैं कि इन घटनाओं के शिकार बहुत लोग हैं, लेकिन शर्म और संकोच के कारण वे पुलिस तक नहीं पहुंचते और यहीं से इन साइबर अपराधियों का हौसला बढ़ता जाता है और वे निडर होकर वारादातों को अंजाम देते हैं।

Must see: मरीजों को भर्ती करने से इनकार और वार्ड में नहीं पहुंचे डॉक्टर

यह सावधानियां बरतें और ठगी से बचें
इस प्रकार के मामलों में पांच से दस हजार रुपए लेने की जानकारी अधिकारियों को पता चली है, लेकिन वे मानते हैं कि लोगों के स्टेटस के हिसाब से मोटी रकम भी वसूली जाती है। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से राशि निकाले जाने की शिकायतें साइबर पुलिस के पास पहुंची है। इसमें फोन पर व्यक्तिगत जानकारी देना धोखे का कारण बना है। बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर अपराधी इंटरनेट बैंकिंग की सेवा ले लेते हैं और राशि निकाल लेते हैं। यह भी पता चला है कि अपराधियों ने व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर अपना फोन नंबर खाते के साथ लिंक करवाया और फिर धोखाधड़ी की।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

गुरुकरण सिंह, एसपी, साइबर सेल ने बताया कि फेसबुक पर कॉल के माध्यम से ब्लैकमेलिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवा शुरू कर धोखाघड़ी की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच जारी हैं। लोग सतर्कता बरतकर धोखाधड़ी से बच सकते हैं।सोशल नेटवर्किंग साइट पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। जिस लिंक पर शक हो उसे क्लिक न करें और यदि वीडियो कॉल शुरू होता है तो उस साइट से तत्काल बाहर आ जाएं। सोशल मीडिया फ्रेंड को व्यक्तिगत जानकारी न दें।

 

Home / Bhopal / ब्लैकमेलिंग का नया तरीका, फेसबुक पर की दोस्ती फिर बैंक खाते खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.