एनएचएम अधीक्षण यंत्री ने किया जेपी का निरीक्षण, ओपीडी से लेकर भर्ती वार्ड तक में मिली कमियां
भोपालPublished: Apr 02, 2023 09:33:22 pm
होगा अस्पताल का कायाकल्प, पहले चरण में 68 लाख होंगे खर्च
भोपाल. जेपी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट से लेकर कई क्षेत्रों में छत से पानी टपक रहा है। जगह-जगह अंधेरा रहता है। अस्पताल कंपाउंड के टाइल्स टूट गए हैं। कई पुराने जमाने के पंखे लगे हुए हैं। इसके अलावा कई कमियों को एनएचएम के अधीक्षण यंत्री आरके गर्ग ने सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव के साथ शनिवार को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिन्हित किया है। जिन्हें 68 लाख रुपए से सुधारा जाएगा। दरअसल, हाल ही में जेपी अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में टेंडर किया गया। यह पहला मौका है जब जिला अस्पताल का मेंटेनेंस पीडब्लू की जगह एनएचएम करने जा रहा है। 68 लाख के बजट के बाद जो कमियां बचेंगी, उन्हें अस्पताल के मेंटेनेंस फंड से दूसरे चरण में किया जाएगा।