एनआइए की टीम सुबह करीब 4 बजे भोपाल में अब्बास नगर की व्हाइट हॉल एवेन्यू पहुंची। मल्टी बिल्डिंग में थ्री बीएचके फ्लैट में दबिश दी। यहां से युवक अनस को पकड़ा है। शाहजहांनाबाद से जुबैर को पकड़ा। बताया जाता है कि एनआइए की दूसरी टीम ने सिलवानी तहसील के नूरपुरा मोहल्ले में जुबैर के घर सर्चिंग की। एनआइए टीम उसे ताजुल मदरसे में लेकर पहुंची। करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक एनआइए को खातों से लेन-देन की जानकारी मिली है। ये राशि विदेश से भेजी गई थी। अनस भी दीनी तालीम ले रहा है, जबकि बड़े भाई के विदेश यात्रा पर होने की जानकारी मिली है। जुबैर के बैंक खाते से लेन-देन और सोशल मीडिया अकाउंट से आइएसआइएस के सपोर्ट में बनाए गए पेज पर हथियारों की फोटो पोस्ट करने के सुराग मिलने के बाद एनआइए ने कार्रवाई की है।
इधर, अनस के भाई के स्विटजरलैंड में होने की जानकारी मिली है। एनआइए ने 25 जून को आइएसआइएस मॉड्यूल की जांच के लिए केस दर्ज किया था। जुबैर भोपाल में ताजुल मदरसे में आठ साल से पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता ने बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। वह फल का ठेला लगाता है। दो बड़े बेटे काम में हाथ बंटाते हैं। जुबैर भोपाल के ताजुल मदरसे में आठ साल से दीनी तालीम ले रहा है। शफीक ने बताया कि उसका और परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक में खाता नहीं है। एनआइए टीम ने उनसे जुबैर के खातों के बारे में पूछताछ की है। सभी के आधार कार्ड की कॉपी साथ ले गए हैं।
यहां भी तलाशी
एनआइए की टीम ने गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी, अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल, तुमकुर, महाराष्ट्र में कोल्हापुर, नांदेड़ के साथ उत्तरप्रदेश के देवबंद जिले में तलाशी ली।