भोर से लेकर रात तक यही चर्चा आखिर माजरा क्या है
भोपालPublished: Aug 07, 2023 12:13:18 am
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA की रविवार तड़के 4 बजे हुई Bhopal के 10 हिस्सों की छापेमारी की चर्चा भोर से लेकर रात तक जारी रही। हर कोई यही जानने को बेताब था कि आखिर माजरा क्या है।
Terror conspiracy case: भोपाल. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए की रविवार तड़के 4 बजे हुई शहर के 10 हिस्सों की छापेमारी की चर्चा भोर से लेकर रात तक जारी रही। हर कोई यही जानने को बेताब था कि आखिर माजरा क्या है। केंद्रीय जांच एजेंसी क्यों आई। 11 घंटे की पूछताछ के बाद पकड़े गए संदिग्धों को एनआईए ने छोड़ दिया। इसके बाद भी किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। उल्लेखनीय है एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस शामिल नहीं थी।