भोपालPublished: Oct 12, 2022 01:35:32 pm
deepak deewan
वन विभाग और एनटीसीए में थी खींचतान, एनटीसीए ने कराया बंद, 2020 में शुरू हुआ था बफर में सफर, टूरिस्टों से छिनी बड़ी सुविधा
भोपाल. दुनियाभर में टाइगर स्टेट के रूप में जाने जाते मध्यप्रदेश में टूरिस्टों से एक बड़ी सुविधा छीन ली गई है. प्रदेश के टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी बंद करा दी गई है। कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी बंद करने निर्णय लिया गया है. इस फैसले के कारण टूरिस्ट अब जंगलों में रात में बाघ नहीं देख सकेंगे.