scriptcyclone updates: तूफान का असर, कई जिलों में भारी बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे | NISARG CYCLONE IN MAhttp://cms.zimbea.com/publishers/add/iiuB5Qme/EdRbklq2#seo-tabDHYA PRADESH 5 JUNE 2020 | Patrika News

cyclone updates: तूफान का असर, कई जिलों में भारी बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

locationभोपालPublished: Jun 05, 2020 07:58:42 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश में भी चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर दिख रहा है, शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई, यह क्रम एक दो दिनों तक चलता रहेगा…।

Weather alert

,,मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों से खबर है कि आंधी के साथ भारी बारिश हुई है। कई जिलों में आने वाले एक दो दिनों तक बारिश का दौर हो सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों को अलर्ट किया है, वहीं भोपाल में बाढ़ और आपदा नियंत्रण के लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। भोपाल में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। वहीं इंदौर से खबर है कि वहां आंधी से कई पेड़ धराशाही हो गए और बिजली के खंभे गिर गए। कई कच्चे घरों को नुकसान भी पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो