scriptछुट्टी के दिन साक्षात्कार | NITTTR | Patrika News
भोपाल

छुट्टी के दिन साक्षात्कार

एनआइटीटीटीआर

भोपालOct 16, 2021 / 01:29 pm

Pushpam Kumar

छुट्टी के दिन साक्षात्कार

छुट्टी के दिन साक्षात्कार,छुट्टी के दिन साक्षात्कार,छुट्टी के दिन साक्षात्कार

भोपाल. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनआइटीटीटीआर) में प्रोफेसर्स पद पर करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन दिए जाने हैं। इसके लिए पिछले साल अक्टूबर में आवेदन बुलाए गए और एक साल बाद अचानक साक्षात्कार शुरू करा दिए। इसके लिए 7 उम्मीदवारों को ही बुलाया गया। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई। दशहरा के दिन साक्षात्कार होने लगे तो पता चला।
सूत्रों के अनुसार आवेदकों में कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल और मीडिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। अवकाश का दिन होने से वे उम्मीदवार भी आपत्ति दर्ज नहीं करा सके जिन्होंने आवेदन तो किया लेकिन साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया। संस्थान में नियुक्तियों को लेकर शुरू से ही विवाद खड़े होते रहे हैं। इस मामले में भी एक ऐसे प्रोफेसर को केस के तहत प्रमोशन देने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल किया गया, एक मामले में हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है। प्रक्रिया के इस तरह शुरू होने से अन्य उम्मीदवारों में असंतोष है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सी थंगराज से चर्चा कर पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पक्ष रखने से परहेज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो