scriptआधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट, जानिए कैसे | No document will be given to update mobile number in Aadhaar card | Patrika News

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट, जानिए कैसे

locationभोपालPublished: Jan 22, 2020 03:12:19 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए बिना डॉक्यूमेंट कैसे अपडेट करा सकते हैं मोबाइल नंबर…..

17-24.jpg

Aadhaar card

भोपाल। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने के बाद घर बैठे-बैठे आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिल चुकी है। साथ ही साथ आधार कार्ड अपडेट ( Aadhar card Update ) की सुविधा भी मुफ्त है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आपको अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर तय तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र तक जाना ही होगा।

https://twitter.com/hashtag/AadhaarUpdateChecklist?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं इसका मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है, तो अगर आप अपने मोबाइल नंबर बदल रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए इसे आसान कर दिया है। UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि आपको मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखाने होंगे। इसके लिए आपको केवल 50 रुपए शुल्क देना होगा।

a-sim.jpg

ऐसे अपडेट करा सकते है नंबर

अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है तो आधार कार्ड में नंबर अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। यहां केंद्र पर उपस्थित प्रतिनिधि नंबर अपडेट की प्रोसेस कर देगा। इसके लिए आपको 50 रुपए खर्च करने होंगे। इस बात की जानकारी
UIDAI ने ट्वीट करके भी दी है।

Aadhaar Card
IMAGE CREDIT: Net

ट्वीट में कहा है कि अगर आप भी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब किसी भी डॉक्यूमेंट को लाने की जरुरत नहीं है। अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट करने के रिक्वेस्ट दे सकते हैं।’

ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना बहुत जरूरी है क्योंकि आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भेजा जाता है। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड या ईमेल आईडी पर ही भेजा जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो