scriptभोपाल में 2 दिन तक 70 इलाकों में नहीं आएंगे नल, जानिए क्या है वजह | no drinking water supply of 70 areas in Bhopal for next two days | Patrika News

भोपाल में 2 दिन तक 70 इलाकों में नहीं आएंगे नल, जानिए क्या है वजह

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 07:26:12 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

रविवार को मनुआभान टेकरी फिल्टर प्लांट व फीडर मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारा जाएगा…
 

bhopal.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले शहरवासियों के लिए एक बेहद ही जरुरी खबर है। भोपाल के 70 इलाकों में आने वाले दो दिनों में पीने के पानी की किल्लत हो सकती है और इसकी वजह है कि 70 इलाकों में दो दिनों तक नल नहीं आएंगे यानि की पीने के पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। इसका कारण पाइप लाइन के लीकेज ठीक किए जाना है। बताया गया है कि भोपाल नगर निगम शनिवार और रविवार को मनुआभान टेकरी फिल्टर प्लांट की क्लियर वाटर ग्रेविटी मेन एवं फीडर मेन पाइप लाइन के लीकेज सुधारेगा।

 

2 दिन तक 70 इलाकों में नहीं आएगा पानी
जानकारी के मुताबिक भोपाल नगर निगम ने पाइप लाइन में आए लीकेज को सुधारने के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे का शटडाउन लिया है। जिससे साफ है कि शनिवार को पूरे दिन व रविवार को भी कुछ इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिन इलाकों में पानी के पीने की किल्लत होने वाली है उनमें बिहारी कालोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीतनगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें

‘मामा किसी को नहीं छोड़ेगा’, सीएम शिवराज सिंह ने मंच से 4 अफसरों को किया सस्पेंड, देखें वीडियो



इनके साथ ही हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गौंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लाम्बाखेड़ा, शारदा नगर, शांतिनगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर में भी पानी सप्लाई न होने का असर रहेगा। इसके अलावा पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिवनगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्ल्यू मून कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो