scriptबड़े तालाब किनारे सोलर प्लांट को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन, कैसे चालू हो? | No electricity connection | Patrika News

बड़े तालाब किनारे सोलर प्लांट को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन, कैसे चालू हो?

locationभोपालPublished: Nov 23, 2020 01:29:26 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

वीआइपी रोड किनारे सोलर पैनल का काम पूरा

बड़े तालाब किनारे सोलर प्लांट को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन, कैसे चालू हो?

बड़े तालाब किनारे सोलर प्लांट को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन, कैसे चालू हो?

भोपाल. बड़े तालाब वीआइपी रोड किनारे सोलर पैनल का काम पूरा हो गया है, लेकिन नेटमीटरिंग पॉलिसी के तहत बिजली कंपनी यहां कनेक्शन नहीं दे रही। तालाब किनारे जिस कर्बला का वाटर फिल्टर प्लांट पर स्मार्टसिटी नेटमीटरिंग का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया है, उस पर बिजली का पहले से चार करोड़ रुपए बकाया है।
बिजली कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होती, कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। ऐसे में पूरी तरह से तैयार होने के बाद भी इस सोलर प्लांट से बन रही बिजली का उपयोग नहीं हो पा रहा है। रोजाना तीन हजार यूनिट और हर माह करीब 90 हजार यूनिट बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। स्मार्टसिटी ने अपने पेनसिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब सवा तीन करोड़ रुपए से इस प्रोजेक्ट को तैयार कराया है। ऊर्जा विकास निगम इसके निर्माण की नोडल एजेंसी रहा।
कर्बला फिल्टर प्लांट का बिजली बिल हर माह 15 लाख रुपए के करीब है, लेकिन वीआइपी रोड के सोलर पैनल हर माह साठ लाख रुपए से अधिक की बिजली बनाएंगे। माह में 90 हजार यूनिट बिजली बनेगी। प्रतियूनिट सात रुपए के अनुसार 63 लाख रुपए की राशि बनती है।
तो सोलर एनर्जी से संचालित पहला प्लांट होगा
कर्बला फिल्टर प्लांट पर नेटमीटरिंग पॉलिसी के तहत कनेक्शन मिलता है तो ये शहर का पहला ऐसा प्लांट होगा, जो सोलर एनर्जी से चलेगा। इसका फिलहाल बिजली बिल 15 लाख रुपए प्रतिमाह आता है, कनेक्शन के बाद हर माह 60 लाख रुपए से अधिक की बिजली बनेगी। इसकी बिजली तो फ्री होगी ही, कुछ अन्य कनेक्शन में भी लाभ मिल जाएगा। फिलहाल स्मार्टसिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन बिजली कंपनी के अफसरों से चर्चा करके कनेक्शन की कोशिश में लगे हुए हैं। पेनसिटी प्रोजेक्ट में सवा तीन करोड़ रुपए से तैयार किया है।
सोलर पेनल शहर के लिए बड़ी सौगात है, इसके लिए सभी से चर्चा हो रही है। जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो