scriptBudget 2020 for MP : भोपाल, इंदौर महानगरों के लिए धन का आवंटन नहीं | No funds allocation for Bhopal, Indore Metros | Patrika News

Budget 2020 for MP : भोपाल, इंदौर महानगरों के लिए धन का आवंटन नहीं

locationभोपालPublished: Feb 02, 2020 01:48:35 pm

एमआरटीएस और मेट्रो परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट आवंटन घटा…

Budget 2020 for MP : भोपाल, इंदौर महानगरों के लिए धन का आवंटन नहीं

Budget 2020 for MP : भोपाल, इंदौर महानगरों के लिए धन का आवंटन नहीं

भोपाल। ऐसे समय पर जब भोपाल और इंदौर रेल हाई गियर में जा रही है, एमआरटीएस और मेट्रो परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट आवंटन Union budget allocation 17,482 करोड़ रुपए घट गया है।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited (MPMRCL) ने अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों MRTS से ऋण जारी होने की प्रतीक्षा की, क्योंकि परियोजना में केंद्र सरकार की इक्विटी महत्वपूर्ण है।
भोपाल और इंदौर मेट्रोज को मंजूरी के बाद दो बजट, ट्विन मेट्रो परियोजनाओं Metro projects को केंद्रीय बजट में धन का एक अलग आवंटन awaits release of loan मिलना बाकी है।

जयपुर और लखनऊ में मेट्रो परियोजनाओं का ऐसा आवंटन है। 2019-20 में बजट 17,611 करोड़ रुपए था। ट्विन प्रोजेक्ट्स 2022 तक परिचालन शुरू करने वाले हैं। हाल ही में केंद्र द्वारा भोपाल प्रोजेक्ट के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
मप्र के लिए बाहरी सहायता के माध्यम से वित्त पोषित अन्य शहरी विकास परियोजनाओं में केंद्रीय बजट में आवंटन में वृद्धि देखी गई है, जिसकी घोषणा शनिवार को की गई थी।

इसमें एमपी कौशल विकास परियोजना (100 करोड़ रुपए), एमपी शहरी सेवा सुधार परियोजना (300 करोड़ रुपए), एमपी जिला सड़कें II सेक्टर परियोजना (600 करोड़ रुपए), एमपी सिंचाई दक्षता सुधार परियोजना (500 करोड़ रुपए), एमपी ग्रामीण संपर्क परियोजना शामिल हैं। (630 करोड़ रु.), मप्र उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार परियोजना (700 करोड़ रु.), मप्र मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट (रु. 1740 करोड़) – 1,154 करोड़ रु., प्रमुख जिला सड़कों का विकास और उन्नयन – म.प्र (720 करोड़ रु.) और एमपी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड्स II प्रोजेक्ट (240 करोड़ रुपए)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो