भोपालPublished: Feb 11, 2023 09:10:22 am
deepak deewan
केवल होली पर ही छुट्टी, बाकी अवकाशों के दिन होंगी रजिस्ट्री, सर्वर गड़बड़ाने से एक हफ्ते से लोग परेशान, प्रॉपर्टी का टाइटल सर्च करने में दिक्कत, अटकीं रजिस्ट्रियां
भोपाल. मार्च माह में सरकारी कर्मचारियों को अधिक काम करना होगा. अवकाश भी खत्म कर दिए गए हैं. माह में केवल होली पर ही छुट्टी रहेगी बाकी अवकाशोें के दिन ऑफिस खोलकर रजिस्ट्री होंगी. मार्च माह में रजिस्ट्री की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजीयन विभाग ने 8 मार्च के होली अवकाश को छोड़कर, बाकी अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इधर सर्वर गड़बड़ाने से प्रॉपर्टी का टाइटल सर्च करने में दिक्कत आ रही है. एक हफ्ते से लोग परेशान हो रहे हैं.