कोरोना वायरस को लेकर किसी भी बस स्टैंड पर नहीं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था
इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर हजारों की संख्या में रोजाना लोगों का होता यात्रियों का आवागमन।
भोपाल
Updated: March 19, 2020 06:04:12 pm
भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघरों तक को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भी भीड़वाले क्षेत्र को सुरक्षित व प्रथामिक व्यवस्था को लेकर गाइड लाइने जारी की जा रही है,लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खासतौर चारों बस स्टैंड पर किसी भी तरह की जागरुकता व प्राथमिक उपचार को लेकर व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि बचाव को लेकर नगर वाहनों में बीसीएलएल ने सेनेटाइजर व अन्य केमिकल से धुलाई करना शुरू कर दिया है।
लोकल व कम दूरे के पुतलीघर, नादरा बस, हलालपुरा तो दूरे अंतर्राज्जीय बस स्टैंड आईएसबीटी तक पर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर इंतजाम नहीं किए जा रहे है। हजारों की संख्या में यहां रोजाना अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए तत्काल सुविधा की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। न ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कोई संदेश नजर आ रहे है।
बताया गया कि मंगलवार को जरुर आईएसबीटी पर कर्मचारियों को बीसीएलएल ने लो फ्लोर बसों की व्यवस्था की तरह ही यहां मास्क बांटे थे, लेकिन यात्रियों की जांच के लिए यहां इंतजाम नहीं किए गए है। खानपान के सामानों पर भी स्वच्छता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले प्रभावितों से इस तरह की लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है। नादरा बस स्टैंड, पुतलीघर और हलालपुरा पर तो इस तरह की व्यवस्था भी नहीं की गई है।
इनका कहना
-साफ-सफाई और कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर मास्क जरुर बांटे है। सुरक्षा को लेकर पुलिस की व्यवस्था तो है,प्राथमिक उपचार की व्यवस्था को लेकर भी तैयारी की जा रही है। यात्रियों को तत्काल उपचार व जागरुकता व्यवस्था जरुर नहीं हुई है।
-रोहित यादव, प्रभारी, आईएसबीटी बस स्टैंड
-नादरा बस स्टैंड पर साफ सफाई तो निगम की रोजाना ही होती है। यहां अनबङ्क्षधत बसे ही चलती है। जिनमें प्राथमिक उपचार की कीट भी रहती है। आईएसबीटी पर भी प्राथमिक उपचार को लेकर काम चल रहा है। साफ सफाई के साथ दवाओँ का छिडक़ाव भी किया जा रहा है।
-मनोज मोर्य, असि.कमिश्रर, नगर निगम

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
