बुधवार को तो पूरी तरह पेयजल आपूर्ति नहीं होगी- बुधवार को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक मरम्मत का काम किया जाएगा. इसके कारण बुधवार को तो पूरी तरह पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। गुरुवार को भी जलापूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि शटडाउन के दौरान भी जलापूर्ति की कोशिश की जाएगी। इसके लिए शटडाउन लेने से पहले सभी टंकियां भर ली जाएंगी जिनसे पेयजल सप्लाई कर सकेंगे. नगर निगम द्वारा इस अवधि में प्रभावित इलाकों में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी।
नगरनिगम का यह भी कहना है कि इस अवधि में नर्मदा से जलप्रदाय किया जाएगा। बडा तालाब एवं केरवा बांध से भी नियमित जलप्रदाय किया जाएगा.
इन क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी
रेल्वे कालोनी हबीबगंज 1100 क्वार्ट्स, अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), ब्लाक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, चार इमली, मीरा नगर, पंचशील नगर प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर बाल उद्यान, जवाहर चौक बाणगंगा, गिन्नौरी, निशातपुरा, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, नेहरू नगर, वैशाली नगर, बाल विहार, कॉजी कैम्प, कोटरा शासकीय आवास, बधीरा अपार्टमेंट, सरस्वती नगर, साउथ टी.टी. नगर 228 क्वार्ट्स, अम्बेडकर नगर, 25वीं बटालियन, शाहपुरा ए बी व सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गीतांजलि काम्पलेक्स, संजय काम्पलेक्स, गौरागांव, बिशनखेडी, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, सेवनिया गौड़, नीलबड़, नदीम रोड, लखेरापुरा, शांति नगर टंकी, चूना भट्टी, चौकसे नगर, बाफना कालोनी, इब्राहिमपुरा टंकी, पम्पापुर, बुधवारा शबरी नगर राहुल नगर, ग्रीन पार्क कालोनी आदि इलाकों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
नर्मदा से आज भी नहीं आया पानी
नगर निगम दावा जरूर कर रहा है पर जलसंकट की स्थिति अभी भी बनी हुई है. नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज सुधार के बाद निगम अधिकारियों ने मंगलवार सुबह से जलापूर्ति सामान्य होने का दावा किया था पर इसके बाद भी दो दर्जन से ज्यादा कालोनियों में जलापूर्ति बाधित रही।