scriptशोर मचाया तो चाकू मार देंगे, 100 कदम पीछे आओ बाइक मिल जाएगी | Noise will hit the knife, the bike will get 100 steps back | Patrika News

शोर मचाया तो चाकू मार देंगे, 100 कदम पीछे आओ बाइक मिल जाएगी

locationभोपालPublished: Mar 06, 2019 08:31:38 am

Submitted by:

Satendra bhadoria

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र से दो युवक पता पूछने के बहाने बाइक और नकद 1560 रुपए छीनकर हुए फरार
 

examination

examination

भोपाल। पीएससी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र से दो युवक बाइक और उसकी जेब से 1560 रुपए छीनकर फरार हो गए। दोनों युवकों ने पता पूछने के बहाने हाथ देकर रोका था। रुकते ही उसकी कॉलर पकड़कर अंधेरे में झाडिय़ों के किनारे ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर जेब में रखे 1560 रुपए निकाल लिए। फिर बाइक में चाबी लगाकर भाग गए। भागने से पहले लुटेरों ने कहा कि हमारे पीछे आओ, 100 कदम पर बाइक में चाबी लगी मिल जाएगी। शोर-शराबा किया तो चाकू मार देंगे। यह घटना सोमवार रात शाहपुरा थाना क्षेत्र की है।

टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि 24 वर्षीय शिवम सिंह चौहान सी सेक्टर चूनाभट्टी में किराए से रहता है, वह मूलत: सीहोर का रहने वाला है और पीएससी समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। सोमवार रात वह अपने दोस्त संदीप वर्मा के यहां बागसेवनिया अरविंद विहार में पढऩे के लिए जा रहा था। जब वह रोहित नगर पुलिया के समीप पहुंचा, तभी दो युवकों ने उसे हाथ देकर रोक लिया।

सोचा लिफ्ट मांग रहे

शिवम ने सोचा देर रात दोनों युवक पैदल जा रहे थे, हाथ देने पर उसे लगा कि वह लिफ्ट मांग रहे हैं। उसने बाइक रोक दी, तभी एक युवक ने कलारी का पता पूछा। वह रूक गया, तभी दूसरा युवक आया और उसने उसकी शर्ट की कॉलर पकड़कर बाइक से नीचे उतार लिया और पास में ही सुनसान जगह झाडिय़ों में ले गए, जहां उसको चाकू मारने की धमकी दी और जेब में रखे रुपए निकाल लिए। इस बीच उसे एक-दो वाहन आते दिखे, तो उसने मदद के लिए गुहार लगाने आवाज लगाई।

तभी एक युवक ने उसका मुंह दबा लिया और चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने कहा कि पीछे-पीछे आ जाओ, 100 कदम पर बाइक खड़ी मिल जाएगी। उसने कहा कि वह किसी को नहीं बताएगा, इसके बाद भी वह बाइक लेकर फरार हो गए। वह उनके पीछे-पीछे कुछ दूर दौड़ा, लेकिन वह भाग गए। इसके बाद उसने डायल-100 पर सूचना दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो