एम्स में गंभीर कब्ज पैदा करने वाली जटिल बीमारी की बिना चीरफाड़ की गई सर्जरी
भोपालPublished: Sep 22, 2022 01:12:45 am
AIIMS Bhopal एम्स ऐसी सर्जरी करने वाला पहला अस्पताल बना, इस रोग के उपचार के लिए पहले दो या तीन सर्जरी की जाती थीं
एम्स भोपाल हिर्शस्प्रुंग नाम की जटिल बीमारी से पीड़ित बच्चे का उपचार करने वाला पहला अस्पताल बन गया है। इसमें बच्चे के पेट पर बिना कोई चीरफाड़ किए केवल एक सर्जरी (प्राइमरी ट्रांसएनल एंडोरेक्टल पुलथ्रू) की गई है। यह सर्जरी मल उत्सर्जन के मार्ग के प्राकृतिक पथ से की जाती है। इस रोग के उपचार के लिए पहले दो या तीन सर्जरी की जाती थीं। इस सर्जरी में डॉ.अमित गुप्ता (सह प्राध्यापक) के नेतृत्व में बाल्य सर्जनों की एक टीम शामिल रही।