scriptNon-invasive surgery for a complex disease at AIIMS bhopal | एम्स में गंभीर कब्ज पैदा करने वाली जटिल बीमारी की बिना चीरफाड़ की गई सर्जरी | Patrika News

एम्स में गंभीर कब्ज पैदा करने वाली जटिल बीमारी की बिना चीरफाड़ की गई सर्जरी

locationभोपालPublished: Sep 22, 2022 01:12:45 am

AIIMS Bhopal एम्स ऐसी सर्जरी करने वाला पहला अस्पताल बना, इस रोग के उपचार के लिए पहले दो या तीन सर्जरी की जाती थीं

surgery.jpg
एम्स भोपाल हिर्शस्प्रुंग नाम की जटिल बीमारी से पीड़ित बच्चे का उपचार करने वाला पहला अस्पताल बन गया है। इसमें बच्चे के पेट पर बिना कोई चीरफाड़ किए केवल एक सर्जरी (प्राइमरी ट्रांसएनल एंडोरेक्टल पुलथ्रू) की गई है। यह सर्जरी मल उत्सर्जन के मार्ग के प्राकृतिक पथ से की जाती है। इस रोग के उपचार के लिए पहले दो या तीन सर्जरी की जाती थीं। इस सर्जरी में डॉ.अमित गुप्ता (सह प्राध्यापक) के नेतृत्व में बाल्य सर्जनों की एक टीम शामिल रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.