scriptदो कमरों में चल रही थी फैक्ट्री, गंदगी में बनए जा रहे थे नूडल्स | Noodles were being made in the dirt | Patrika News

दो कमरों में चल रही थी फैक्ट्री, गंदगी में बनए जा रहे थे नूडल्स

locationभोपालPublished: Dec 05, 2020 12:26:11 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

तेल में मिलावट की शिकायत पर छापा

दो कमरों में चल रही थी फैक्ट्री, गंदगी में बनए जा रहे थे नूडल्स

दो कमरों में चल रही थी फैक्ट्री, गंदगी में बनए जा रहे थे नूडल्स

भोपाल. नूडल को चाव से खाने वाले जरा ये हकीकत भी देख लें। छोला एरिया में दो कमरों में नूडल्स की फैक्ट्री चल रही थी। गंदगी के बीच नूडल्स तैयार किए जा रहे थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश पटेल ने बताया कि छोला स्थिति गायत्री फूड प्रोडक्ट फैक्टरी में छापामार कार्रवाई की गई। गंदगी मिलने पर संचालक को नोटिस जारी किए गए है। यहां से नूडल्स्, मैदा व पॉम आइल के सैम्पल लिए गए हैं। बोरिंग के पानी का उपयोग नूडल्स बनाने में किया जा रहा था। जबकि, इसके लिए आरओ का पानी उपयोग किया जाना चाहिए। यही नूडल्स बाजारों और ठेलों पर बिकते हैं।
एप्पल व रंगोली नाम से बना रहे थे तेल
इधर, छोला में ही शंकर इंडस्ट्री पर टैंकर से मीठा तेल मंगाकर एप्पल और रंगोली के नाम से सोयाबीन और पॉम आइल पैक किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई की है। टीम को यहां ऑयल में मिलावट की जानकारी मिली थी, इसके बाद यहां छापा मारा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो