सत्र में क्या होगा खास
- इस बार होने वाले 5 दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी।
- मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन और भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक भी सरकार लाएगी।
घर की दहलीज पर बेटी को बिलखता छोड़ दुनिया को अलविदा कह गई मां, जानिए मामला
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 5 दिवसीय होने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि हमने 3 सप्ताह का सत्र बुलाए जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष और जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। गोविंद सिंह ने ये भी कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।
देवर ने हाथ पकड़कर भाभी से की छेड़छाड़, विरोध किया तो की मारपीट
त्रिस्तरीय चुनावों के बाद होगा मानसून सत्र
बता दें कि मध्यप्रदेश में राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव की प्रक्रिया 18 जुलाई को पूरी हो जाएगी और इसके एक सप्ताह बाद विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से शुरू होगा। त्रिस्तरीय चुनाव खत्म होने और मानसून सत्र शुरु होने के बीच एक हफ्ते का वक्त मिलने से विधायकों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण, याचिका और शून्यकाल की सूचना देने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।