प्रदेश में निकाय चुनाव कराने 17-18 मई को अधिसूचना जारी होने की संभावना
- मतपत्र छापने और कागज की पर्याप्त व्यवस्था करने सरकारी प्रेस को दिए निर्देश
- आयोग ने सरकार के रिव्यू पिटीशन का भी किया अध्ययन, अब सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई का इंतजार
भोपाल
Updated: May 13, 2022 11:00:41 pm
भोपाल। प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना 17 मई की शाम अथवा 18 मई की सुबह जारी होने की संभावना है। MP State Election Commission इसी हिसाब से पूरी तैयारी शुरू की है। इधर सरकार की भी अपनी पूरी तैयारी इसी हिसाब कर रही है। Chief Minister Shivraj Singh Chouhan 17 को ही जनता को शहरी क्षेत्रों में किए गए कार्यों की उपलब्धि बताएंगे और नए कार्यों की भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकारी प्रेस को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में कागज का पर्याप्त बंदोबस्त करें, जिससे कि बैलेट पेपर के लिए कागज की कमी सामने न आए। क्योंकि पंचायतों के सभी election ballot paper से होंगे। वहीं कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील polling stations की समीक्षा कर जानकारी जल्द आयोग को उपलब्ध कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, जिससे कि सूचनाओं का आदान प्रदान जल्द हो सके। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए चुनाव मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
-----------
राजनैतिक दलों को चुनाव तैयारियों की जानकारी आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग राजनैतिक दलों को चुनाव की तैयारियों की जानकारी देगा। अगले हफ्ते तक प्रदेश स्तर और जिले में जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेगा। आयोग इन प्रतिनिधियों से चुनाव की तैयारियों और उनके तरफ से दिए गए सुझावों पर विचार करेगा। नगरीय निकायों के चुनाव में ईव्हीएम और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। पंचायतों का चुनाव भी ईव्हीएम से करवाने पर 3 माह से अधिक समय लगेगा, क्योंकि ईव्हीएम की संख्या सीमित है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
