भोपालPublished: Dec 11, 2022 05:25:24 pm
Ashtha Awasthi
गैस राहत अस्पतालों में लिए जा रहे आवेदन
आयुष्मान कार्ड के लिए मिला अलग पोर्टल, दस्तावेजों में कमी से रुके आवेदन
भोपाल। गैस पीड़ितों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में सुविधा मुहैया कराने बन रहे आयुष्मान कार्ड में अब तेजी आ सकेगी। इनके लिए अलग पोर्टल मिल गया है। लंबित करीब 15 हजार कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। राजधानी में हजारों गैस पीड़ित कार्ड के लिए परेशान हैं। आयुष्मान कार्ड के लिए करीब 15 हजार आवेदन गैस राहत अस्पतालों में लंबित हो गए हैं। इनमें अधिकांश ऐसे हैं जिनमें कई त्रुटियां हैं। पोर्टल के जरिए कार्ड बनाने के दौरान यह कमियां सामने आई। तलैया थाने के पास इंदिरा गांधी अस्पताल, डीआईजी बंग्ला के पास जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और हमीदिया अस्पताल परिसर स्थिति कमला नेहरू में यह कार्ड बनाने काम चल रहा है।