scriptअब सामान खोने पर करें ऑनलाइन क्लेम | Now claim online for missing goods | Patrika News

अब सामान खोने पर करें ऑनलाइन क्लेम

locationभोपालPublished: Feb 26, 2020 02:10:13 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुरू की नई व्यवस्था

अब सामान खोने पर करें ऑनलाइन क्लेम

अब सामान खोने पर करें ऑनलाइन क्लेम

भोपाल. विमान यात्री कई बार सफर के बाद अपना महत्वपूर्ण सामान एयरपोर्ट व विमान में ही भूल जाते हैं। पिछले 113 दिनों में करीब 195 यात्री अपना सामान के राजा भोज एयरपोर्ट टर्मिनल पर भूल गए। सबसे ज्यादा बेल्ट, तो जैकेट, पावर बैंक और किताबें भी इनमें शामिल हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि ऐसा भूलवश या नर्वस होने के कारण हो जाता है। इसके लिए एयरपोर्ट पर खोया-पाया काउंटर है, जहां यात्री दस्तावेज दिखाकर सामान प्राप्त कर सकता है। हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने खोया-पाया (लॉस्ट एंड फाउंड) सेक्शन को ऑनलाइन किया है। यात्री सामान की सूची देख ऑनलाइन क्लेम कर सकता है।
छूट जाते हैं ये सामान
यात्री बेल्ट, जैकेट, पावर बैंक, मोबाइल फोन, फोन चार्जर, परफ्यूम, पेन ड्राइव, घड़ी, शॉल, स्वेटर, स्टील वाटर बॉटल, सनग्लासेज, रिंग, मफलर, नेक पिलो, लैपटॉप चार्जर, फीमेल हैंड बैग, ईयरपॉड, ईयरफोन, किताब जैसे सामान अक्सर भूल जाते हैं।
करें ऑनलाइन क्लेम
 लॉस्ट एंड फाउंड पर क्लिक कर पिछले तीन से चार महीने में एयरपोर्ट प्रबंधन को टर्मिनल से प्राप्त हुए सामान की लिस्ट दिखेगी। जिसमें यात्री तारीख के मुताबिक सामान पहचानकर क्लेम कर सकता है। बोर्डिंग पास, आईडी प्रूफ और खोए सामान की जानकारी देनी होगी।
रोजाना ऑनलाइन अपडेट होता है
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि हम रोजाना खोया-पाया सेक्शन को ऑनलाइन अपडेट करते हैं, लेकिन अभी यात्रियों में ऑनलाइन क्लेम को लेकर जागरुकता नहीं होने के कारण वे पुराने तरीके से ही एयरपोर्ट पर आकर अपने छूटे हुए सामान पर क्लेम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो