केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। ये प्रीकाशन डोज 10 अप्रेल से निजी अस्पतालों में लगाई जानी हैं. इससे पहले राहत भरी खबर आ गई है. कोरोनो की दोनों ही वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन की कीमत कम करने की घोषणा कर दी गई है।
कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट में वैक्सीन की कीमत कम करने की घोषणा की। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अदार पूनावाला ने ट्वीट में कहा कि अब निजी अस्पतालों में उनकी कंपनी एक डोज के लिए 600 रुपए के बजाय 225 रुपए लेगी। कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने भी वैक्सीन की कीमत 225 रुपए करने की घोषणा की है। कंपनी की जॉइंट एमडी सुचित्रा एल्ला ने ट्वीट में बताया कि कोवैक्सिन के दाम 1200 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दिए गए हैं।
इधर केंद्र की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज यानि प्रिकॉशन डोज देने की तैयारी शुरु कर दी गई है। दुनियाभर में कोविड-19 के नए वैरिएंट के आने के बाद इस डोज की आवश्यकता महसूस की गई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देना शुरू किया गया। वहीं प्रदेश में 12 से 14 उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं।