पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा-2020 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB द्वारा आयोजित की गई. इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए भोपाल और देवास के कैंडिडे्टस ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट में उन्हें क्वालिफाई दिखाया गया था लेकिन जब उन्होंने प्रिंटआउट निकाला तो नॉट क्वालिफाई लिखा आया। भोपाल के एक उम्मीदवार ने भी धांधली को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर डाली दोनों मार्कशीट
देवास के एक ऐसे ही उम्मीदवार की क्वालिफाई और नॉट क्वालिफाई दोनों ही मार्कशीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। प्रदेश में व्यापमं घोटाले का मुद्दा उठाने वाले व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय ने इसे पोस्ट किया लेकिन इस मामले को लेकर PEB के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।
13 शहरों में 8000 पदों के लिए हुई परीक्षा
पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए चयन परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 8 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक ये परीक्षाएं ली गईं. पुलिस मुख्यालय द्वारा सीधी भर्ती के कुल 8000 रिक्त पदों के लिए 13 शहरों में परीक्षा ली गईं थी।
31 हजार कैंडिडे्टस पात्र
इसमें कुल 31 हजार 208 अभ्यर्थी द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पात्र घोषित हुए हैं। होमगार्ड अभ्यर्थियों सहित रिक्त पदों का 5 गुना अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए.
ऐसी हुई प्रक्रिया
परीक्षा के बाद 18 फरवरी 2022 को वेबसाइट पर आदर्श उत्तर अपलोड कर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त अभ्यावेदनों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा समग्र रूप से विचार कर अंतिम रूप दिया गया। इसके आधार पर नार्मलाइजेशन पद्धति के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया।