सरकार का बड़ा फैसला, अब यूनिफॉर्म में रहेंगे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी
- सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया गया 'ड्रेस कोड'
- यूनिफार्म पहनना अनिवार्य
- ब्लू कलर की होगी ड्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को यूनिफॉर्म (uniform) पहननी पड़ेगी। जी हां मध्यप्रदेश सरकार ( mp goverment) ने उसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब से शासकीय कर्मचारियों लिए यूनिफॉर्म (employees uniform) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि नगरीय एवं आवास विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं को सीएमओ पत्र लिखकर सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म में आने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा गया है।

जानिए कैसी होगी ड्रेस
मध्यप्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्तों के अलावा संभागीय संयुक्त संचालक, परियोजना अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि पुरुष कर्मचारी नेवी ब्लू कलर की फॉर्मल पेंट और शर्ट पहनेंगे, जबकि महिला कर्मचारियों भी इसी कलर की साड़ी या सलवार-कुर्ता पहनने के लिए निर्देशित किया गया है।

पहचानने में नहीं होगी समस्या
प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेसकोड लागू होने के बाद से आसानी से निकायों के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान हो जाए। बता दें कि इससे पहले सरकारी विभागों में सभी कर्चमारियों को पहले ही ड्रेस पहनना अनिवार्य किया गया है लेकिन अब तक इस नियम का ठीक से पालन नहीं हो रहा था।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज