scriptअब शराब बांटकर मतदाताओं को खुश करना नहीं होगा आसान, जानिए क्या करने जा रहा चुनाव आयोग | Now it will not be easy to distribute liquor by distributing liquor | Patrika News

अब शराब बांटकर मतदाताओं को खुश करना नहीं होगा आसान, जानिए क्या करने जा रहा चुनाव आयोग

locationभोपालPublished: Sep 23, 2018 12:18:41 am

शराब फैक्ट्री और गोदामों में लगेंगे कैमरे, निगरानी के लिए बनाई जाएगी समिति

Now it will not be easy to distribute liquor by distributing liquor

cctv

भोपाल. अब विधानसभा चुनाव के दौरान शराब बांटकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करना राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के लिए मुश्किल होगा। चुनाव आयोग शराब सहित अन्य सामग्रियों के वितरण को लेकर कड़े कदम उठाने जा रहा है। आयोग ने देशी और विदेशी शराब बनाने वाली इकाइयों और उनके गोदामों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इन इकाइयों को अभी से हर दिन की वीडियो रिकार्डिंग चुनाव आयोग को देनी होगी।

यह देना होगी जानकारी

शराब बनाने वाली इकाइयों की निगरानी के लिए जिला निर्वाचन स्तर पर एक निगरानी समिति बनाई जाएगी। शराब इकाइयों को हर महीने देशी और विदेशी शराब बनाने की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी। यह भी बताना होगा कि गोदामों में वर्तमान में कितना स्टाक है और एक साल में कंपनियों ने कितना माल कहां सप्लाई किया है। कैमरे के माध्यम से यह निगरानी की जा जाएगी कि चुनाव में कहीं निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब का निर्माण तो शुरू तो नहीं कर दिया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग को अवैध शराब के भंडारण और परिवहन को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों विभाग प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में चौकी बनाएंगे। यहां चौबीस घंटे कम से कम दो जवान ड्यूटी करेंगे।

दलों के सुझावों पर अमल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अभी उन शिकायतों और सुझावों पर अमल कराने में लगा है, जो राजनीतिक दलों ने भारत निर्वाचन आयोग की फुल बेंच के समक्ष दिए थे। इनमें शराब का वितरण एक मुख्य बिंदु था। इसके अलावा आरएसएस से जुड़े कर्मचारियों की ड्यूटी के सवाल उठाए गए थे, जिस पर आयोग ने कहा कि इस तरह की जानकारी विभागों के पास नहीं है। चुनाव में ड्यूटी लगाने के दौरान कर्मचारियों से आंडर-टेकिंग ली जाएगी। साथ ही चुनाव के दौरान साड़ी, कंबल सहित अन्य सामग्री बांटने पर रोक लगाने के लिए आयोग ने आम जनता और पार्टियों लिए मोबाइल ऐप तैयार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो