भोपालPublished: Feb 05, 2023 03:04:08 am
दीपेश तिवारी
- जानें कब और कैसे बदलती रही स्थिति
- 20 दिन में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया
भोपाल। कभी कोरोना संक्रमण के विस्फोट से जुझ रहे मध्यप्रदेश के रहवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है, जिसके अनुसार मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार राजधानी सहित प्रदेश एक सप्ताह से अधिक समय के लिए कोरोना मुक्त रहा है। प्रदेश में अंतिम संक्रमित मरीज इस साल 18 जनवरी को इंदौर में सामने आया था, जो 25 जनवरी को संक्रमण मुक्त हो गया। वहीं भोपाल में आखिरी मामला 15 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद 20 दिन में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।