script

अब ऑनलाइन मिलेंगे खसरा, नक्शे व नामांतरण के डॉक्यूमेंट्स

locationभोपालPublished: Jun 11, 2021 05:48:51 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

प्रमाणित कॉपियों को भू अभिलेख के वेबपोर्टल पर जारी कर दिया है….

gettyimages-1220997684-170667a.jpg

Land record

भोपाल। मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता के तहत इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में उपलब्ध अभिलेखों की प्रमाणित कॉपियों को भू अभिलेख (Land record) के वेबपोर्टल पर जारी कर दिया है । खसरा एक साला, खसरा पांच साला, खाता जमाबंदी (खतौनी), अधिकार अभिलेख, खेवट, निस्तार पत्रक, ए 4 साइज में नक्शे की कॉपी, नामांतरण पंजी की प्रति ए 4 आकार में, किसी राजस्व प्रकरण में आदेश की कॉपी मिल सकेगी।

ये भी मिलेंगे ऑनलाइन

इसी तरह राजस्व प्रकरण पंजी की प्रति ए 4 आकार में, हस्तलिखित खसरा पांच ( स्कैन की गई प्रति ) ए 4 आकार में, हस्तलिखित राजस्व प्रकरण पंजी स्कैन की गई प्रति ए 4 आकार में पहले पृष्ठ के लिए फीस 30 रुपए एवं प्रत्येक पेज के लिए फीस 15 रुपए निर्धारित की गई है।

अभी पोर्टल पर वे ही अभिलेख होंगे जिन्हें रिकॉर्ड रूम में स्कैन कर भू अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है तथा आरसीएमएस पोर्टल पर पहले से उपलब्ध हैं। लोग ऑनलाइन भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81svnp

ट्रेंडिंग वीडियो