इसमें अलगअलग शाखाओं को प्रस्तावित इवेंट के लिए जिम्मेदारी सौंपी गईं। मप्र टूरिज्म बोर्ड के एमडी शिवशेखर शुक्ला की अगुआई में हुई बैठक में मप्र पर्यटन विकास निगम के एमडी एस विश्वनाथन, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार समेत टूरिज्म बोर्ड की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख मौजूद थे। सभी पर्यटन गतिविधियां मप्र टूरिज्म बोर्ड, राज्य पर्यटन विकास निगम और नर्मदापुरम जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित होंगी। जानकारी के मुताबिक मई महीने में नर्मदापुरम में जिले में प्रस्तावित पर्यटन गतिविधियों की अधिकृत घोषणा की जाएगी।
ये भी जानिए
-पर्यटन विभाग ने फोर्सिथ ट्रेल गतिविधि हाल ही में आयोजित की थी। इसे साल में तीन बार कराने पर सहमति बनी है। विस्तृत शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
-पमचढ़ी की चम्पक लेक में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसे नवंबर में शुरू करने की योजना है।
-साइक्लिंग के शौकीनों के लिए तीन दिन और दो रात का इवेंट होगा। इसे साल में एक बार कराया जाएगा। रूट में ग्रामीण भ्रमणको भी शामिल किया जाएगा।
-मोस्ट डिफिकल्ट मैराथन देशविदेश के प्रोफेशनल धावकों के लिए मटकुली से पचमढ़ी तक मोस्ट डिफिकल्ट मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
-रोइंग एंड केनोइंग इवेंट मढ़ई में साहसिक गतिविधियां मसलन रोइंग और केनोइंग का आयोजन किया जाएगा।
-कैंपिंग एट मढ़ई पर्यटक स्थल मढ़ई में सैलानियों के लिए कैंपिंग की व्यवस्था की जाएगी।
-तवा एडवेंचर कैंप स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए तवा में एडवेंचर कैमप आयोजित किया जाएगा।
शॉर्ट फिल्म वर्कशॉप के साथ ही फूड फेस्टिवल भी
नर्मदापुरम जिले के पर्यटक स्थलों तक सैलानियों की पहुंच तय करने के लिए शॉर्ट फिल्म मेकिंग वर्कशॉप के साथ ही ट्राइबल फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। मप्र टूरिज्म बोर्ड में एडवेंचर शाखा के उपसंचालक उमाकांत चौधरी के मुताबिक नर्मदापुरम और खासतौर से पचमढ़ी में पहले भी एडवेंचर इवेंट आयोजित किए गए हैं। इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। बता दें, शॉर्ट फिल्म वर्कशॉप का जिम्मा मप्र टूरिज्म बोर्ड की फिल्म शाखा तो फूड फेस्टिवल का दायित्व मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम उठाएगा। इसके अलावा चम्पक लेक कैंपिंग, पमचढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट, मढ़ई विलेज वॉक, मढ़ई नेचुरल वॉक, बटर फ्लाई फेस्टिवल, पचमढ़ी बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल, पचमढ़ी स्टार गेजिंग, पचमढ़ी ऑन फुट, तवा नेचुरल वॉक समेत अन्य इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे।
नीरज कुमार, कलेक्टर, नर्मदापुरम का कहना है कि नर्मदापुरम जिला प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के लिहाज से काफी संपन्न है। एक जिला एक उत्पाद योजना में पर्यटन को शामिल किया गया है। पर्यटन विकास निगम और मप्र टूरिज्म बोर्ड के साथ विस्तृत योजना तैयार की गई है। इससे क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही पर्यटन संबंधी इवेंट सालभर आयोजित किए जाएंगे।