मप्र के स्टार शटलर्स को मिली प्रोत्साहन राशि
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर प्रदेश के उदीयमान खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि भेंट की। प्रियांशु राजावत को 10 लाख रुपए और गौरांशी एवं धनंजय दुबे को 25-25 लाख रुपए की राशि के चेक प्रदान किए गए। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थीं। धार जिले के प्रियांशु राजावत ने हाल ही में बैडमिंटन की थॉमस कप अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें भारत ने थॉमस कप जीता है। इसमें पिछले 14 साल की चैंपियन इंडोनेशिया टीम को भारत ने शिकस्त देकर इतिहास रचा है। गौरांशी शर्मा भोपाल ने ब्राजील में हुए डीफ ओलिंपिक के बैडमिंटन टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। ग्वालियर के धनंजय दुबे ने डीफ ओलंपिक तुर्की में टेनिस में रजत पदक प्राप्त किया था।