आम लोगों के लिए भी होगा पोर्टल
गति शक्ति पोर्टल आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। जिससे उद्योग लगाने वाले, पर्यटन करने वाले लोग किसी भी जिले के पर्यटन क्षेत्र की जानकारी के साथ रोड, रेल लाइन और हवाई पट्टी के संबंध में जानकारी ले सकें। औद्योगिक क्षेत्रों और वहां पर खाली प्लाटों के संबंध में सटीक जानकारी उन्हें पोर्टल के जरिए मिल सकेगी। वहीं वनों की जानकारी उपलब्ध होने पर लोगों को उद्योग लगाने अथवा वन क्षेत्रों से निकलने वाली पाईप लाइन के संबंध में यह पता चल सके कि वन क्षेत्र के कितने एरिया से पाई लाइप लाइन गुजरेगी।
बजट और प्लानिंग में सरकार को मिलेगी मदद
सभी विभागों की मैपिंग होने के बाद सरकार को बजट तैयार करने और विकास कार्यों की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी। पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर सरकार और आम जनता को अगड़े और पिछड़े जिलों अथवा क्षेत्रों की जानकारी मिल सकेगी। इससे जब भी प्लान अथवा बजट आवंटित किया जाएगा, इसमें मैपिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसी आधार पर केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित करेंगे।