प्रदेश में अब 120 से अधिक प्रजाति की लकड़ियों के लिए व्यापारी ई-नीलामी के तहत बोली लगा सकेंगे- प्रदेश में अब 120 से अधिक प्रजाति की लकड़ियों के लिए व्यापारी ई-नीलामी के तहत बोली लगा सकेंगे। यह व्यवस्था राज्य में जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए वनकर्मियों को ई-नीलामी से जुड़ी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंदौर वनमंडल ने मंगलवार को नई व्यवस्था से रूबरू करवाने के लिए व्यापारियों को बुलाया है।
वनकर्मी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बोली की राशि कम लगवाते थे- प्रदेशभर में वन विभाग के पंद्रह से ज्यादा डिपो है जहां से लकड़ियों की हर महीने नीलामी होती है। इस प्रक्रिया पर कई सालों से सवाल खड़े हो रहे थे। सूत्रों के मुताबिक वनकर्मी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बोली की राशि कम लगवाते थे। इससे फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े लोगों को कम कीमत में ही लकड़ियां उपलब्ध हो जाती थीं। लेकिन इससे विभाग को राजस्व कम मिल रहा था। दो साल से वन विभाग ई-नीलामी की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा था पर कोरोना के चलते इसे हर बार टाला जाता रहा।
वनमंत्री विजय शाह ने बैठक में अधिकारियों को ई नीलामी व्यवस्था जल्द लागू करने पर जोर दिया- कुछ माह पहले वनमंत्री विजय शाह ने बैठक में अधिकारियों को ई नीलामी व्यवस्था जल्द लागू करने पर जोर दिया। इसके बाद सभी डिपो को ई-नीलामी से जोड़ दिया गया है। ई-नीलामी की प्रक्रिया समझाने के लिए राज्य भर में वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।