scriptध्यान रखें, अब बिना मास्क रेलवे स्टेशन पहुंचे तो बजेगा अलार्म | Now the alarm will ring when you reach railway station without mask | Patrika News

ध्यान रखें, अब बिना मास्क रेलवे स्टेशन पहुंचे तो बजेगा अलार्म

locationभोपालPublished: Jun 30, 2020 09:02:00 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

आटोमैटिक थर्मल स्कैनर से पता चलेगा मास्क लगा है या नहीं

photo_2020-06-30_14-16-55.jpg
भोपाल। मुख्य रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो मास्क जरूर लगाएं, अन्यथा आप प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच सकेंगे। रेलवे ने प्लेटफॉर्म एक और छह पर आटोमैटिक थर्मल स्कैनर लगा दिया है, जो हर आने वाले व्यक्ति के शरीर के तापमान के साथ ये भी जांच लेता है कि उसने मास्क लगाया है या नहीं। मास्क न होने पर अलार्म बजने लगता है और आरपीएफ अलर्ट हो जाती है।
भोपाल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि इससे यात्री के कैमरे के सामने आते ही उसके शरीर का तापमान बड़ी स्क्रीन पर वीडियो के साथ दिखने लगता है। इसके लिए किसी की ड्यूटी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सभी ऑटोमैटिक होता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के मास्क नहीं पहनने की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। एक-एक यात्री पर नजर रखना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में ऑटोमैटिक अलार्म सिस्टम लगाया है।
इस राजघराने के प्रिंस हुए कोरोना पॉजिटिव देखें वीडियो….

https://youtu.be/zki48t9SyHU
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो