scriptNow the focus will be on 16 sports in schools | ओलंपिक के लिए अब स्कूलों में 16 खेलों पर किया जाएगा फोकस | Patrika News

ओलंपिक के लिए अब स्कूलों में 16 खेलों पर किया जाएगा फोकस

locationभोपालPublished: Jan 10, 2022 04:38:48 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

अब नहीं रहेगी ट्रेनर और उपकरणों की कमी....

olympics-games-1280x720.jpg
olympics

भोपाल। खेलकूद में पिछड़ रहे स्कूलों के लिए शासन ने रणनीति में अहम बदलाव किया है। स्कूली छात्रों को तराशने ओलिंपिक में शामिल 16 प्रकार के खेलों पर फोकस किया जाएगा। व्यावहारिक ज्ञान के लिए सभी जिलों से चयनित 950 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है। ये जिलों में ब्लॉक स्तर के एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे। केंद्र के फिट इंडिया मूवमेंट से स्कूलों को मिलने वाली राशि से स्पोर्ट्स किट, उपकरण खरीदने में भी गुणवत्ता को तय किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.