scriptNow there will be 'Common Entrance Test' for admission in universities | अब यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होगा 'कॉमन एंट्रेंस टेस्ट', अलग-अलग नहीं देना होगा एग्जाम | Patrika News

अब यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होगा 'कॉमन एंट्रेंस टेस्ट', अलग-अलग नहीं देना होगा एग्जाम

locationभोपालPublished: Feb 23, 2023 02:08:09 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

14 विभागों में से मात्र आठ विभाग में ही सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा......

gettyimages-1180374365-170667a.jpg
Common Entrance Test

भोपाल। प्रदेश के सभी आठ पारंपरिक सरकारी विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। प्राइवेट यूनिवर्सिटी इसमें शामिल नहीं होंगी। इन विश्वविद्यालयों द्वारा अलग से एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। हालांकि विभागाध्यक्षों के मना करने के बाद पारंपरिक विवि ने भी कई विषयों को सीयूईटी में शामिल नहीं किया है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के 14 विभागों में से मात्र आठ विभाग में ही सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा, वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी पाठ्यक्रमों की संख्या कम कर दी। इसमें चार यूजी-चार पीजी सहित आठ कोर्स बाहर किए हैं। उज्जैन विवि में सभी कोर्स में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.