खत्म हुई यात्रियों की परेशानी, अब ट्रेनों में लगेंगे ऑटोमेटिक गेट वाले स्लीपर कोच
- अब चलती ट्रेन से नहीं गिरेंगे यात्री

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां अब यात्रियों को ट्रेनों में अब ऑटोमेटिक गेट (automatic gate) वाले स्लीपर कोच (sleeper coaches) मिलेंगे। इन कोचों के लगने से यात्रियों के नीचे गिरने की घटनाएं कम हो सकेंगी। साथ ही साथ लगाए जाने वाले नए स्लीपर कोच के टॉयलेट सिस्टम में भी सुधार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मार्च से भोपाल रेल मंडल को भी रेलवे बोर्ड से नए स्लीपर कोच मिलने लगेंगे। किसी भी ट्रेन के प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद स्लीपर श्रेणी के कोच में लगा ऑटोमेटिक गेट बंद हो जाएगा।

चलने वाली हैं 2 स्पेशल ट्रेनें
वहीं यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 1 मार्च से हर सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5.10 बजे चलकर दोपहर 2.45 बजे रतलाम होकर दूसरे दिन 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 09092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 2 मार्च, 2021 से गोरखपुर से हर मंगलवार को रात 9.30 बजे चलकर रात 10.05 बजे होकर तीसरे दिन 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं 2 मार्च से अहमदाबाद- गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल-09489 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल 2 मार्च से अहमदाबाद से सोमवार छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे चलकर दोपहर 2.45 बजे रतलाम होते हुए दूसरे दिन शाम 6.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज