scriptराजधानी में अब दो दिनों तक नहीं आएगा पानी | Now water will not come in Bhopal for two days | Patrika News

राजधानी में अब दो दिनों तक नहीं आएगा पानी

locationभोपालPublished: Jun 20, 2022 04:52:23 pm

– बावड़िया ब्रिज के पास 15 दिन से बह रहा था पानी, रोज एक से डेढ़ लाख लीटर पानी की बर्बादी
– लीकेज सुधारेंगे, आज से दो दिन नहीं आएगा पानी
– यहां सोमवार-मंगलवार को सप्लाई नहीं

water_crisis.png

भोपाल। नर्मदा पाइन का लीकेज सुधारने का काम रविवार शाम से बावड़िया ब्रिज के पास से शुरू हो गया। ये काम सोमवार रात 11 बजे तक चलेगा, इससे सोमवार और मंगलवार को शहर में नर्मदा से जलापूर्ति नहीं होगी। करीब पांच लाख लोगों को दो दिन तक जलसंकट का सामना करना होगा।

करीब पंद्रह दिन पहले यहां लीकेज हुआ था। इसे सुधारने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जलसंकट की स्थिति टालने लीकेज को बने रहने दिया गया। इसे रोजाना एक से डेढ़ लाख लीटर पानी बह रहा था। ये पानी लगभग ढाई किमी से अधिक क्षेत्र में पारेशनी का कारण बन रहा था। इससे बीआरटीएस की सर्विस रोड कई जगह टूट गई।

 

सवाल: लाइन तो दुरुस्त हो जाएगी, सर्विस रोड कौन सुधारेगा

बीते करीब पंद्रह दिन से बह रहे पानी ने सर्विस रोड को चार से पांच जगह से पूरी तरह तोड़ दिया है। किसी ग्रामीण रोड की तरह इसकी स्थिति हो गई। चिनार फॉर्च्नून के प्रवेश मार्ग पर तो पानी का बड़ा गड्ढा बन गया। इससे दो पहिया वाहन लेकर गुजरने वाले रोजाना फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसे कौन दुरुस्त करेगा, ये बड़ा सवाल है। बारिश में गड्ढा दिक्कत देगा।
नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र, मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी पूर्ण क्षेत्र, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमेनपुरा क्षेत्र, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र, नवीन नगर, डी ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वार्टर, शहंशाह गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय वाले क्षेत्र, गौतम नगर क्षेत्र, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए, बी व अभिरुचि परिसर, पद्मनाभम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविन्द गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर के क्षेत्र, बावडिय़ा कलां, मिसरोद, रोहित नगर, इण्डस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल तिराहा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविन्द विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर क्षेत्र, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी क्षेत्र, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर (4-ए, 4-बी, 4-सी) क्षेत्र। आनन्द नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गदियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, सोनागिरी सेक्टर (ए, बी, सी) इन्द्रपुरी सेक्टर (ए, बी, सी) व अन्य क्षेत्र।

ट्रेंडिंग वीडियो