scriptRailways: ट्रेन टिकट बुक करना हुआ आसान, अब हिंदी में भी बुक कर सकेंगे Ticket, जानिए कैसे | Now you can book train tickets in Hindi also | Patrika News

Railways: ट्रेन टिकट बुक करना हुआ आसान, अब हिंदी में भी बुक कर सकेंगे Ticket, जानिए कैसे

locationभोपालPublished: Sep 29, 2021 01:49:48 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ऐसे इस्तेमाल करें UTS App, ट्रेन टिकट बुकिंग में होगी आसानी….

photo6242341142461001487.jpg

Indian Railways

भोपाल। अगर आपको ट्रेन का टिकट बुक करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो ये आपके काम की खबर है। बता दें कि कोरोना काल खत्म होने ते बाद अब रेलवे ने लगभग सभी ट्रेनों को शुरु कर दिया है। जिसके बाद से यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है।

वहीं कोरोना काल के बाद से रेलवे (indian railways) ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बदलाव किए है। अबब टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को एक और सुविधा दी गई है। जी हां अब रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए हिंदी में भी UTS ऐप की सुविधा शुरू कर दी है। अब यात्री आराम से अपना टिकट बुक कर सकेंगी। उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

train_6935178_835x547-m.jpg

जानिए कैसे बुक करना है टिकट

– UTS मोबाइल ऐप से टिकट लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इसे इंस्टॉल करना होगा।
– इसके बाद एक बार आप अपने नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी का उपयोग करके ऐप पर रजिस्टर करना होता है।
– इसके बाद ऐप में आपको टिकट बुक करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
– बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी का भी चुनाव करके आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।
– अगर आप पेपरलेस का विकल्प चुनते हैं, तो आपको स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने की आवश्यकता नहीं होगी।

ऐप के 1.47 करोड़ हैं रजिस्टर्ड यूजर्स

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया यह ऐप पहले केवल अंग्रेजी में था। मंत्रालय के अनुसार, ऐप के वर्तमान में लगभग 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। ऐप यूजर्स को विभिन्न डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म जैसे रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके ट्रेन टिकट बुक करने की अनुमति देता है। रेल-वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 5% बोनस भी मिलता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84fwya
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो