scriptअब इमरजेंसी में भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, यहां से लेना होगा टिकट | Now you can travel in train even in emergency | Patrika News

अब इमरजेंसी में भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, यहां से लेना होगा टिकट

locationभोपालPublished: Jan 27, 2022 02:42:18 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

एक्सेस फेयर टिकट से कर सकेंगे यात्रा….

train7015471835x547m.jpg

train

भोपाल। अब अगर आपको इमरजेंसी में किसी ट्रेन से यात्रा करना है, तो उसकी व्यवस्था संबंधित स्टेशन मैनेजर करेंगे। इसके लिए यात्री को इमरजेंसी में जाने का ठोस कारण बताना होगा। स्टेशन मैनेजर ही एक्सेस फेयर टिकट बनवाकर देंगे। इसके बाद यात्री संबंधित ट्रेन में यात्रा कर सकेगा। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि किसी भी ट्रेन के आने से आधे घंटे पहले तक करंट टिकट काउंटर खुला रहता है। उस पर टिकट बनवाया जा सकता है। यदि वह भी न मिले, तो एक्सेस फेयर टिकट बन सकता है।

डीआरएम ने यह भी जानकारी दी कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर बनाया जा रहा रेल कोच रेस्टोरेंट अगले महीने शुरू करने की तैयारी है। बंदोपाध्याय ने दावा किया कि हबीबगंज में बन रहे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे की तरफ से मार्च में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार व उसकी एजेंसियों के माध्यम से उसमें आवागमन के लिए सड़क व एप्रोच रोड आदि का निर्माण करवाना होगा, तब वह शुरू हो सकेगा।

कैंसिल रहीं ये ट्रेनें

-22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी को निरस्त रही, जबकि 22170 सतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द रहेगी।

-18201 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 26 से 28 जनवरी और 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस 28-30 जनवरी के बीच प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। यह गाड़ी कटनी और सतना स्टेशनों से गुजरेगी।

-भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 29 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 30 तक रद्द रहेगी। 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक नहीं चलेगी।

-22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 28 जनवरी को, जबकि 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 29 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी कटनी, मुड़वारा, दमोह और सागर से गुजरेगी।

-18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक और 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

-08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी निरस्त कर दी गई है।

-20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 30 जनवरी, 20472 पुरी-बीकानेर वीकली 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 30 जनवरी, 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

-22909 वलसाड़-पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 27 जनवरी और 22910 पुरी-वलसाड़ वीकली एक्सप्रेस 30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87cvm6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो