भोपाल

इतिहास को समझना पड़ेगा, नहीं समझे तो हमारी शिक्षा क्लास रूम तक ही सीमित रह जाएगी

– इकबाल मैदान में सीएए के विरोध में हुई प्रतिरोध सभा में बोली जेएनयू की छात्र नेता आईशी घोष

भोपालJan 31, 2020 / 10:14 am

Radhyshyam dangi

भोपाल। सीएए-एनआरसी के खिलाफ इकबाल मैदान में चल रही प्रतिरोध सभा में गुरुवार को जेएनयू की छात्र नेता आईशी घोष पहुंची। सभा में मंत्री आरिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद, आर्च बिशप लियो कार्नेलियो, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी सहित मंजर भोपाली और अन्य लोग शामिल हुए। सभा में आईशी ने कहा कि जो चिंगारी भोपाल ने जलाई है, उसे मैं जेएनयू में वापस लेने आई हूं। जेएनयू में हमने लांग मार्च किया था, वह किसानों से सीखा है और बताया कि किस तरह शांतिपूर्वक तरीके से मोदी-शाह को झुकाया जा सकता है।

मैं कहती हूं कि रोहित वेमूला पढऩा चाहता था वह दलित था लेकिन उसका गला घोंटकर मार दिया। रोहित, अंबेडकर के आइडिया पर चलता था और वह पढऩा चाहता था इसलिए उसे मारा गया। आज इतिहास को दोहरा कर भी चिंगारी को पहचान नहीं पाए तो हमारी शिक्षा अधूरी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें समझना पड़ेगा कि जर्मनी में हिटलर ने क्या किया था और वास्तविक ऐसा ही मोदी यहां कर रहे हैं। हम इसे नहीं समझ पाएंगे तो हमारी शिक्षा क्लास रुम तक ही सीमित रह जाएगी।

साजिश के तहत बंद की योजना

आइशी ने कहा जेएनयू को बंद करना एक साजिश है। जब जेएनयू को बनाया गया था तब एक आदर्श सोच के साथ बनाया गया था। यहां हर मजहब, हर वर्ग, दलित-मुसलमान वर्ग के लोग पढऩे की सोच के साथ इसे स्थापित किया गया था। जो लोग गोलवलकर की चाटूकारिता करता है और बोलता है कि आदिवासी, मुसलमान इस देश में नहीं पढ़ेंगे, आज उस आइडिया को रिजेक्ट करने की जरुरत है।

उन्होंने कहा हम पढ़ेंगे भी और ऐसी सरकार चुनेंगे जो हमारे हित में काम करेगी। यही वो सरकार है जो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करती है, मुसलमान औरतों के लिए हक की बात करती थी, तो आज मुसलमान औरते सडक़ों पर है, उनकी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है।

Home / Bhopal / इतिहास को समझना पड़ेगा, नहीं समझे तो हमारी शिक्षा क्लास रूम तक ही सीमित रह जाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.