scriptप्रदेश में एक्टिव केसों से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों की संख्या | Number of healthier people than active cases in the state | Patrika News

प्रदेश में एक्टिव केसों से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों की संख्या

locationभोपालPublished: Jun 02, 2020 04:13:56 pm

Submitted by:

Arun Tiwari

कोरोना से राहत की खबर
 

प्रदेश में एक्टिव केसों से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों की संख्या

प्रदेश में एक्टिव केसों से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों की संख्या

भोपाल : प्रदेश के लिए राहत की खबर है। पिछले दस दिनों में स्वस्थ लोगों की संख्या कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन दिनों में 4444 लोग स्वस्थ्य हुए तो 3104 एक्टिव मरीजों की संख्या रही। प्रदेश में एक्टिव केस की दर 39.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 56.32 फीसदी है। यानी 100 लोगों में 56 लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना से मौत की दर 4.35 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट 3 फीसदी है। प्रदेश में दस लाख लोगों पर 1965 टेस्ट हो रहे हैं तो इतने लोगों पर 96 कन्फर्म केस का औसत है। सरकार के लिए ये राहत की खबर जरुर हो सकती है लेकिन चुनौतियां कहीं ज्यादा हैं। इन चुनौतियों से निपटना आसान नहीं है। भले ही रिकवरी रेट ज्यादा हो लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

ये रही एक्टिव और स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या :
– 22 मई – कुल स्वस्थ्य 3089 – कुल एक्टिव 2809
– 23 मई – कुल स्वस्थ्य 3267 – कुल एक्टिव 2823
– 24 मई – कुल स्वस्थ्य 3408 – कुल एक्टिव 2967
– 25 मई – कुल स्वस्थ्य 3571 – कुल एक्टिव 2988
– 26 मई – कुल स्वस्थ्य 3689 – कुल एक्टिव 3030
– 27 मई – कुल स्वस्थ्य 3927 – कुल एक्टिव 3021
– 28 मई – कुल स्वस्थ्य 4050 – कुल एक्टिव 3082
– 29 मई – कुल स्वस्थ्य 4269 – कुल एक्टिव 3042
– 30 मई – कुल स्वस्थ्य 4444 – कुल एक्टिव 3104

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो