चौथे दिन भी जारी रहेगी हड़ताल, जेपी में एकत्र होंगे शहर के नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य कर्मचारी
भोपालPublished: Jul 12, 2023 08:55:43 pm
-परेशान हो रहे मरीज, कर्मचारियों से नहीं मिले स्वास्थ्य मंत्री
-नर्सों के साथ फार्मासिस्ट, रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर
भोपाल. स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में तीन दिन से हड़ताल जारी है। नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट समेत अन्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे। मगर
मुलाकात नही हो सकी। इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ऐसे में लगातार चौथे दिन भी
मरीजों को राहत नहीं मिलती नजर आ रही है।