scriptMP में ओबीसी आरक्षण: जिला पंचायत 30, जनपद 20 और सरपंचों को 26 फीसदी आरक्षण | obc reservation | Patrika News

MP में ओबीसी आरक्षण: जिला पंचायत 30, जनपद 20 और सरपंचों को 26 फीसदी आरक्षण

locationभोपालPublished: May 21, 2022 07:29:22 am

Submitted by:

Sumeet Pandey

25 मई को जनपदों में होगा पंच, सरपंच, जनपद का आरक्षण

ओबीसी आरक्षण: जिला पंचायत 30, जनपद 20 और सरपंचों को 26 फीसदी आरक्षण

ओबीसी आरक्षण: जिला पंचायत 30, जनपद 20 और सरपंचों को 26 फीसदी आरक्षण

भोपाल. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मप्र में पंचायत चुनावों की तस्वीर साफ हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर राजधानी की 222 पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण नए सिरे से होगा। जिला पंचायत के दस वार्डों में ओबीसी को 30 फीसदी, बैरसिया और फंदा जनपद के 50 वार्डों में 20 फीसदी और सरपंचों के लिए 222 पंचायतों में 26 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वार्डवार जातिगत समीकरणों की जानकारी की जा रही है। इसके बाद 25 मई तक जिला पंचायत सदस्य, फंदा, बैरसिया जनपद में पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों का आरक्षण पूरा होगा।नए सिरे से आरक्षण होने की वजह से पंचायतों में एक बार फिर समीकरण गड़बड़ा गए है। कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। जिसके तहत ऐसा अनुमान है कि ज्यादातर वार्डों में नए लोगों को मौका मिलेगा।
जिला पंचायत में अनारक्षित मुक्त में हो सकता है बदलाव

पूर्व के आरक्षण में जिला पंचायत के दस वार्डों के वार्ड नंबर एक अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड नंबर दो, तीन और आठ अनारक्षित (मुक्त), वार्ड चार और पांच अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड छह और दस अनारक्षित महिला, वार्ड सात अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) और वार्ड नौ अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए आरक्षित किए गए थे। इस बार इनमें बदलाव हो सकता है।
इस बार कुछ ऐसी तस्वीर रहेगी

– जिला पंचायत सदस्य में अनारक्षित 5, ओबीसी 3 और एससी 2, कुल दस वार्ड, ओबीसी का प्रतिशत 30 रहेगा।- फंदा में सरपंच अनारक्षित 46, ओबीसी 28, एससी 16 और एसटी 6, कुल 96 पंचायत, ओबीसी का प्रतिशत 29 रहेगा।
– जिले में फंदा और बैरसिया जनपद की 222 पंचायतों में ओबीसी को कुल 26 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

– बैरसिया जनपद में एससी 6 ओबीसी 5, एसटी 1 और अनारक्षित 13, कुल वार्ड 25 ओबीसी का प्रतिशत 20 रहेगा।
– बैरसिया में सरपंच अनारक्षित 63, ओबीसी 31, एससी 29 और एसटी 3 कुल 126 पंचायत, ओबीसी का प्रतिशत 46 रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो