बरखेड़ानाथू नाथू स्थित खसरा नंबर 35, 40, 41 कुल रकबा 6. 47 हेक्टेयर निजी कृषि भूमि पर अवैध प्लाङ्क्षटग करने वालों में महेश ङ्क्षसगरोले पिता राजमल ङ्क्षसगरोले व अन्य के द्वारा प्लॉङ्क्षटग की जा रही थी। कलेक्टर गाइडलाइन से जमीन की कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। प्रशासन को आशंका है कि कुछ लोग यहां पर प्लॉट खरीद भी चुके होंगे। ऐसे लोगों की जानकारी के लिए आस-पास के लोग और कॉलोनी काटने वालों से पूछताछ की जाएगी। वहीं एक अन्य कार्रवाई में बरखेड़ानाथू में ही खसरा नंबर 56/2/2/1 में 0.790 हेक्टेयर और खसरा नंबर 56/1/2/1 में रकबा 0.548 में कार्रवाई कर प्लॉट खुद बुर्द किए हैं। यहां प्लॉङ्क्षटग करने वालों में इरम अहमद, एमी पटेल और मोती वासवानी हैं। इनके द्वारा भी कॉलोनी काटी जा रही थी। जिला प्रशासन ने इनके कब्जे से 4 करोड़ कीमत की जमीन मुक्त कराई है। कुल 13 करोड़ रुपए की जमीन पर कट रही अवैध कॉलोनी प्रशासन ने खुर्द बुर्द की है।
कार्रवाई रोकने भारी दबाव
जिला प्रशासन की कार्रवाई रोकने के लिए अफसरों पर काफी दबाव भी बनाया गया। ब्रोशर दिखाकर प्लॉट बेचने वालों पर कार्रवाई के दौरान तो अफसरों को अपने फोन तक बंद करने पड़े, तब कहीं जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कॉलोनी काटने वालों के राजनीतिक तार काफी गहरे हैं।
जिला प्रशासन की कार्रवाई रोकने के लिए अफसरों पर काफी दबाव भी बनाया गया। ब्रोशर दिखाकर प्लॉट बेचने वालों पर कार्रवाई के दौरान तो अफसरों को अपने फोन तक बंद करने पड़े, तब कहीं जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कॉलोनी काटने वालों के राजनीतिक तार काफी गहरे हैं।
अवैध कॉलोनी के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है, यहां ब्रोशर दिखाकर काफी बड़ी जमीन पर प्लॉङ्क्षटग की थी, जिसे खुर्द बुर्द कराने के बाद 13 करोड़ रुपए कीमत की जमीन कब्जा मुक्त कराई है।
आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम हुजूर
आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम हुजूर